रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ चांदीनगर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को चार वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पहले से ही गैर-जमानती वारंट जारी थे ये लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे।पकड़े गए आरोपियों में रिजवान पुत्र हामिद, निवासी नरेला, दिल्ली,
हारून पुत्र हामिद, निवासी नरेला, दिल्ली,
हामिद पुत्र बाबू, निवासी नरेला, दिल्ली,
दीपक भाटी पुत्र जयप्रकाश, निवासी ग्राम खैला, थाना चांदीनगर शामिल हैं
थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया चारों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया।