मीट की दुकाने बंद कराने की मांग उचअधिकारियों से की मंदिर समिति पदाधिकारियों ने एसपी व डीएम को भेजे पत्र
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत / तहसील बडौत/ बिनौली: जैन धर्म के दशलक्षण पर्व को देखते हुए बरनावा के श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर समिति पदाधिकारियों ने एसपी व डीएम को पत्र भेजकर मीट की दुकाने अविलंब बंद कराने की मांग की है।
जनपद के बिनौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरनावा गांव में अति प्राचीन भगवान चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर है। जो तीन अतिशय क्षेत्रों बडागांव व हस्तिनापुर के बाद तीसरा है। जिसकी जैन धर्मावलंबियों में विशेष मान्यता है। यहां देश के कौने कौने से रोज सेंकड़ों श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है। रविवार आठ अगस्त से जैन धर्म को वर्ष में एक बार आने वाला दशलक्षण पर्व चल रहा है। इस पर्व पर जैन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना होती है। जिसमें जैन समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। बरनावा जैन मंदिर में भी यह आयोजन चल रहा है। लेकिन अहिंसा के पुजारियों के पर्व में भी मंदिर से बामुश्किल सौ फर्लान्ग दूरी पर आधा दर्जन मीट की दुकाने खुली हैं। जिन पर बिना रोक टोक पशुओं का कटान कर मीट की बिक्री की जा रही है। इसके अलावा कई मुर्गा मीट बेचने की दुकाने खुली हुई हैं। इतना ही नही करीब आधा दर्जन मुस्लिम होटलों पर भी पशुओं का मीट पकाकर बेचा जा रहा है। हिंदू धर्म की गणेश पूजा भी चल रही है। इन बड़े धार्मिक आयोजनों के बाद भी मीट की दुकाने खुलना बड़ी निंदनीय व बिडंबना की बात है। धार्मिक भावनाओं के मद्देनजर इन दुकानों को अविलंब बंद कराया जाना जरूरी है। क्योंकि जनपद में सभी जगह दस दिन मीट की बिक्री बन्द है। अब बरनावा मंदिर समिति पदाधिकारियों ने एसपी व डीएम को पत्र भेजकर मीट की दुकाने अविलंब बंद कराने की मांग की है।
Post Comment