रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत/ बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गाँव के ग्राम प्रधान की हिस्ट्रीशीटर ने गोलियों से भूनकर की हत्त्या
सिरसली गएक युवक भी गोली लगने से हुआ घायल
एक मकान में ताश खेलते समय बाइक सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम
बिनौली: सिरसली गांव में बुधवार शाम टेंपो स्टैंड के पास एक मकान में कई ग्रामीणों के साथ ताश खेल रहे ग्राम प्रधान की बाइक सवार दो युवकों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।
इस दौरान वहां ताश खेल रहा एक युवक भी गोली लगने से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी व अन्य अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात है।
सिरसली गांव में टेंपो स्टैंड पर सेवानिवृत दरोगा तेजवीर सिंह के मकान में 8-10 लोग ताश खेल रहे थे। जिनमें ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर पुत्र गंभीर सिंह(52) भी वहां ताश खेल रहे थे। शाम करीब 5 बजे बाइक पर सवार होकर दो युवक
आए। जिनमें से गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर युवक ने ग्राम प्रधान से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने के बाबत सवाल किया। ग्राम प्रधान ने कहा कि हां लड़ूंगा, इसके बाद हिस्ट्रीशीटर ने पिस्टल निकालकर ग्राम प्रधान के चेहरे को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे कई गोली ग्राम प्रधान के सिर में चेहरे पर लग गई। जिससे ग्राम प्रधान लुलुहान होकर जमीन पर गिर गया। इसी दौरान एक गोली वहां ताश खेल रहे युवक विनीत के हाथ में भी जा लगी। जिससे वह भी घायल हो गया। इस दौरान वह अपरा तफरी मच गई। घटना को अंजाम देकर दोनों युवक बाइक पर सवार होकर जौहड़ी की तरफ फरार हो गए। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। कुछ ग्रामीण दोनों घायलो को कार में लेकर मेरठ की ओर चले गए। दोनों घायलों को कैलाश नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां से ग्राम प्रधान को गंभीर हालत में न्यूटीमा हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना वायरलेस पर फ्लैश होते ही जनपद के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी सूरज कुमार राय, एएसपी एनपी सिंह, सीओ हरीश भदोरिया भी मौके पर पहुंच गए। जहां एसपी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। घटना की ग्रामीणों से जानकारी ली। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।