रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत / बडौत/ बिनौली थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर की हत्या के मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया परिजनों ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती रही।
सिरसाली गांव के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर उनके साथी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग की थी चार गोली लगने से घायल धर्मेंद्र तोमर की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि साथी का अस्पताल में उपचार चल रहा है पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है,मृतक प्रधान के परिवार ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है शव के अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोग शामिल हुऐ।एएसपी एनपी सिंह ने बताया आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द गिरफतार कर जेल भेजा जाएगा।