ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत। सिलाना गांव के लोगों के साथ ग्राम प्रधान ने बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में डीएम से कहा गाँव मे कुछ दबँग लोगो ने नाले में मिट्टी डालकर कार्य बंद कर दिया है ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
गांव के प्रधान आनंदपाल, अंशुमन, नूर निशा, शमशाद, यामीन व इंतजार ने बताया पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण किया गया था, ताकि गांव की गलियों में जलभराव न हो सकें। गांव के कुछ दबंग लोग नाले में मिट्टी डालकर बंद कर रहे है। पानी निकासी नहीं होने के कारण मार्ग पर पानी भर रहा है। यदि कोई विरोध करता है तो उनके साथ अभद्रता कर मारपीट की जाती है। बड़ौत तसहील में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।डीएम अस्मिता लाल को ज्ञापन सौंपकर नाले में मिट्ठी डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।