रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/बिनौली ब्लॉक के सिरसलगढ़ गांव में रविवार को शांति देवी शिक्षा समिति के तत्वावधान में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें तीन वर्गों के 155 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आयोजन में कीर्ति, संध्या व कशिश अपने-अपने वर्गों में अव्वल रहे।
दिल्ली की शिक्षा के उन्नयन से जुड़ी शांति देवी शिक्षा समिति द्वारा प्रतिभाओं को प्रेरित करने के लिए क्षेत्र में विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। जिसके तहत सिरसलगढ़
गांव की चौपाल में पर्यावरण सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें गांव के विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत करीब 155 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसके तीन से सात वर्ष आयु वर्ग में कीर्ति प्रथम, तन्नु द्वितीय व मानसी तृतीय रहे। आठ से बारह वर्ष आयु वर्ग में संध्या प्रथम, आरोही द्वितीय व गुंजन तृतीय रही। 13 से 18 वर्ष आयु वर्ग में कशिश प्रथम, तनु द्वितीय व वैष्णवी तृतीय रही। विजेता प्रतिभागियों को समिति के पदाधिकारियों ने नकद धनराशि, उपहार व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। आयोजन में संयोजक नरेश वर्मा, सहसंयोजक प्रेरणा वर्मा, राकेश वर्मा, प्रमोद कुमार, सपना शर्मा, सर्वेंद्र भारद्वाज, ज्योत्सना वर्मा, नाहर सिंह, धर्मपाल सिंह, मास्टर कालूराम, ईश्वर सिंह, करणपाल, ओमेंद्र, अनुराधा आदि मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *