बागपत/ बडौत/

बिनौली थाना क्षेत्र के मुकीमपूरा गांव में बच्चों के विवाद में हिंसक झड़प हो गई दबंग ने एकत्र होकर रात्रि में एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया मारपीट और पथराव में पीड़ित परिवार के चार लोग घायल हो गए जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
मुकीमपुर गांव निवासी धर्मावती ने बताया उनके परिवार और पड़ोस के ही रहने वाले एक परिवार के बच्चे खेल रहे थे बच्चों में किसी बात को लेकर शनिवार की शाम को मामूली कहा सुनी हो गई। पड़ोसी दबंग रात्रि में उनके घर पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे और गाली गलौज करते हुए परिवार के लोगों से मारपीट शुरू कर दी पथराव भी किया जिसमें उनके परिवार की निशा सोनी और उनका पुत्र घायल हो गए दबंग अन्य ग्रामीणों को आता देख मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।पुलिस जांच में जुटी है पीड़ित परिवार ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।