रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ बडौत/छपरौली क्षेत्र के गाँव ककौर कलां स्थित आर्यन्स पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में चयनित बेटियों को फूल-मालायें, पटका, पिट्ठू बैग 1100 रूपये की धनराशि देकर सम्मानित किया गया।शिखा सरोहा, अंजली सरोहा, आरती हुड्डा, व तनु चौधरी ने अच्छे अंकों के साथ चयनित होकर गांववासीयों को गौरान्वित किया। समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा बेटियाँ परिवार के साथ देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए माता-पिता और परिवार का नाम रोशन कर रही हैं।नेहा, मोहिनी, शिखा, अंजली, आरती, तनु, चैन सिंह लम्बरदार, डॉक्टर विनोद पवाँर, उदयवीर सिंह, भीम उपाध्याय, यज्ञदत्त, हरेन्द्र पहलवान, संजीव कुमार उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।