8 वर्ष के बच्चों से छेड़छाड़ करने का प्रयास पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी
ईस्ट इंडिया टाइम्स/मेराज अहमद ब्यूरो चीफ
बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 8 वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस घटना में 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने बालिका के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। पयागपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।घटना की जानकारी देते हुए बालिका की माता ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 10:00 बजे जब परिवार के लोग सो रहे थे, तब 8 वर्षीय बालिका भी बगल में सो रही थी। तभी अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी व्यक्ति घर के छप्पर के नीचे घुस आया और बालिका के साथ छेड़छाड़ करने लगा। बालिका ने शोर मचाया, जिससे आरोपी मौके से भागने में सफल रहा।घटना के बाद बालिका की माता ने पयागपुर थाने में नामजद तहरीर दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बालिका और उसके परिवार को सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
Post Comment