×

धामपुर पुलिस में बकरा चोर को किया गिरफ्तार।

मुनीश उपाध्याय की रिपोर्ट।

बिजनौर/धामपुर:- जनपद बिजनौर के थाना धामपुर पुलिस द्वारा आज एक बकरा चोर को चोरी के बकरे सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 11 सितंबर 2024 को एक महिला द्वारा थाना धामपुर पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था कि ग्राम सरकड़ा चक्रराजमल थाना धामपुर निवासी विपिन कुमार पुत्र योगेंद्र तथा अन्य व्यक्ति द्वारा उसके घर से एक बकरा चोरी कर ले जाया गया है। इस संबंध में थाना धामपुर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान धामपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 12 सितंबर 2024 को मुकदमे से संबंध अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र योगेंद्र सीताराम पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम सरकड़ा चकराजमल थाना धामपुर को चोरी के बकरे के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार , हेड कांस्टेबल लालमन तथा हेड कांस्टेबल विकास कुमार थाना धामपुर जनपद बिजनौर शामिल रहे।

Post Comment

You May Have Missed