ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपु /उधमसिंह नगर/ आबकारी आयुक्त कातडपास व जिला आबकारी अधिकारी एम आर जोशी के निर्देश पर आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र-4, बहापुर में आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृ‌त्व दबिश टीम हारा सरकरी, रम्पुरा काजी, मडैया हट्‌टू व सम्बारी में चल रहे शराब निर्माण के अवैध अड्डों को समूल नष्ट किया गया। 90 लीटर कच्ची अवैध शराब को जप्त किया गया। शराब की 7 भट्टी भी तोड़ी गई 11 हजार ली, लहन नष्ट किया गया उपकरणों को भी नष्ट किया गया।उक्त मामलों में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेकाा प्रारंभ कि जा रही है।आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट,आबकारी उपनिरीक्षक विजेन्द्र सिंह जीना,विकास रावत, प्रधान आबकारी सिपाही राजेन्द्र प्रसाद, आळवकारी सिवाही,लोहनी
पवन कम्बोज,अवैध मदिरा निर्माण/व्यापार के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *