×

धूमधाम से निकली गणपति बप्पा की विसर्जन यात्रा,भजनों पर झूमे भक्त, लगे गणपति बप्पा के जयकारे

*

* ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/

फर्रुखाबाद नगर में धूम से गणपित बप्पा की विसर्जन यात्रा निकाली गई। यात्रा में ढोल नगाड़ो व भजनों पर भक्त जमकर झूमे। भक्तों ने जमकर गणपति बप्पा के जयकारे लगाए। रविवार को नगर के लोहाई गली, सदवाडा स्थित फूलमती मन्दिर व घसिया चिलौली स्थित दुर्गा मन्दिर में सजे पंडालो से गणपति बप्पा की विसर्जन यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गयी। नगरवासियों ने जगह जगह अबीर गुलाल उड़ाकर व पुष्पवर्षा करके यात्रा का स्वागत किया। नर नारी भगवान गणेश के बज रहे भजनों पर जमकर झूमे। यात्रा के दौरान ढोल नगाड़ों के बीच लोग उत्साहित दिखे। यह यात्रा पटवनगली, चिलांका, पुल गालिब तिराहा, तहसील रोड़, काजम खां, बजरिया, श्यामा गेट, लोहाई बाजार, गल्ला मण्डी, जटवारा, ट्रांसपोर्ट चौराहा, शिवाजी की मूर्ती, पृथ्वी दरवाजा, मुख्य चौराहा, गंगादरवाजा से होते हुए ग्राम मुडौल होते हुए कंपिल के अटैना घाट पर विसर्जन किया गया। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस तैनात रही।

Post Comment

You May Have Missed