ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी विशाल अपनी पत्नी मालती व बच्चों के साथ घर के मैन गेट पर दो ताले डाल 21 जुलाई को मैनपुरी अपने भतीजे के बर्थडे मे शामिल होने गया गया था। जब आज मंगलवार को वह दिन के 10 बजे घर बापस लौटा तो उसने देखा मैन गेट के दोनों ताले गायब है उसके हाथ पाओ फूल गए जब वह घर के अंदर गया तो अंदर कर नज़ारा देख उसके पैरो के नीचे से जमीन खिसक गयी घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है अटैची व बैग खुले पड़े है उसने आसपास के लोगो को बुलाया लेकिन चोरी होने का किसी को कुछ नहीं मालूम। यह सब देख विशाल की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था। मालती ने बताया कि चोर 50 हज़ार रूपये नगद सोने के नांक के 4 फूल बच्चो की 3 हाय सोने की, सोने के टॉप्स चांदी की 2 जोड़ी तोड़िया, 4 जोड़ी बिछिया व दो जोड़ो बच्चों की कन्धनी चोर चुरा ले गए। परिजनों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की तहकीकात की।