एडीएम साहब ने पंचायत सहायक को पढ़ाया शिष्टाचार का पाठ
एडीएम ने पंचायत सहायक को पढ़ाया शिष्टाचार का पाठ
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र में इस समय खरीफ की फसल का क्रॉप सर्वेश चल रहा है। जिसमें लेखपाल, गन्ना मित्र व पंचायत सहायक की क्रॉप सर्वे में ड्यटी लगी। ट्रेसिंग के दौरान सहायक बीडीयो मनीराम शाक्य ने क्षेत्र के गांव रानीपुर गौर के पंचायत सहायक को फोन किया। जिसपर उसने सहायक बीडीयों से अभद्र भाषा में बात की। जिसकी शिकायत सहायक बीडीयो व बीडीयो ने एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापित से की। एडीएम के निर्देश पर पुलिस पंचायत सहायक प्रिवेन्द्र सिंह को पकड़ लाई। जहां एडीएम ने पंचायत सहायक को शिष्टाचार का पाठ पढाया औऱ उसे हिदायत देकर छोड़ दिया।
Post Comment