×

ए डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण सामधान दिवस,207 शिकायते आई, 23 का मौके पर हुआ निस्तारण


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
सम्पूर्ण सामधान दिवस में एडीएम व एएसपी ने फरियादें सुनी। इस दौरान 207 शिकायतें में से 23 का मौके पर निस्तराण हुआ।
तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम सुभाष प्रजापति व एएसपी डॉ. संजय सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान फरियादियों में क्षेत्र के गांव भगौतीपुर निवासी कर्मवीर ने फरियाद मे कहा कि गांव के ही दो लोग नान जेडए जमीन पर कब्जा किए हुए है। जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। गांव औजन नगला निवासी राम चन्द्र ने फरियाद में कहा कि उसके घर के बाहर नाली नहीं बनी हुई है। जिसकी वजह से घर का पानी सड़क पर बह रहा। नाली का निर्माण कराया जाए। गांव धर्मपुर निवासी गुड्डो देवी ने फरियाद में कहा कि भारी बारिश के चलते उसे घर की छत गिर गई है। दैवीय आपदा के तहत मुआवजा दिलवाया जाए। गांव हथौड़ा निवासी शिवम बाथम ने फरियाद में कहा कि प्रधान ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करवा रहा है। जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। कंपिल क्षेत्र के गांव मिस्तनी निवासी शीलेन्द्र गुप्ता समेत आधा दर्जन से अधिक ने फरियाद में कहा कि बाढ़ के चलते हजारों बीघा की फसल नष्ट हो गई है। मौके पर राजस्वकर्मी व तहसीलदार ने पहुंचकर निरीक्षण किया था। लेकिन गांव को अभी तक बाढ़ ग्रस्त में नहीं लगाया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, सीओ जयसिंह परिहार, बीडीयो उपेन्द्र कुमार खरवार व नायब तहसीलदार अनवर हुसैन आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed