…….
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में विकासखंड कन्नौज के ग्राम उदैतापुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहा है और हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों की एक-एक समस्या सुनी और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। जिला दिव्यांग अधिकारी ने जानकारी दी कि दिव्यांगजन नियमित रूप से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आयुष्मान भारत, आवास, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन, कन्या सुमंगला जैसी सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय से पहुँचे। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि गौशालाओं में निराश्रित गोवंश का संरक्षण मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य न केवल गोवंश की सुरक्षा है बल्कि कृषि, पर्यावरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामवासियों द्वारा छुट्टा गोवंश की सूचना मिलते ही उन्हें शीघ्र गौशालाओं में संरक्षित किया जाए।
चौपाल में सड़क, जल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, पीएम सूर्य घर योजना और फॉर्मर रजिस्ट्री जैसी बुनियादी सुविधाओं से संबंधित मुद्दों को भी प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वदेश गुप्ता, पीडी डीआरडीए राम औतार सिंह, उपायुक्त मनरेगा दिनेश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र प्रकाश सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।