-व्यापार में घाटा और सूदखोरों के कर्ज में दबे व्यापारी का हंसता खेलता परिवार पल भर में हुआ खत्म/

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मुजीब खान
शाहजहांपुर / आज सुबह उठते ही एक ऐसी दिल डाकला देने वाली घटना सुनने को मिला जिसने पूरे शरीर को झकझोर कर रख दिया घटना क्रम में जो परिवार कल शाम हंसी खुशी अपने घर में सोने गया था आज उसी घर के सभी सदस्यों के शव पुलिस द्वारा निकाले जा रहे थे मामला आत्महत्या का बताया जा रहा उस के पीछे का कारण सूदखोरों का आतंक बताया जा रहा जिसमें एक नौजवान जोड़ा एक तीन साल का मासूम भेट चढ़ गया पुलिस के अनुसार मृतक शहर के एक प्रतिष्ठित बड़े हैंडलूम शोरूम का मालिक था जिसका कारोबार शहर पाश इलाके सदर बाजार थाने के करीब था जिसमें करोड़ों रुपयों का माल भरा हुआ सहसा देखकर कोई भी यह अंदाज नहीं लगा सकता था दिखने में इतने बड़े शोरूम के मालिक का अंदर से क्या हाल है और हालत के चलते इस शोरूम का मालिक इतना टूट जायेगा कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।
जनपद के थाना रोजा क्षेत्र के दुर्गा इंक्लेव कालोनी निवासी सचिन ग्रोवर( 35) शहर के जाने माने हरियाणा हैंडलूम के स्वामी थे और दुर्गा इंक्लेव में अपनी पत्नी शिवांगी (30) और तीन साल के पुत्र फतेह के साथ लग्जरी जिंदगी जी रहे थे दरवाजे पर कार और आलीशान रहन सहन लेकिन रात कुछ ऐसा हुआ कि आज सुबह इस घर से तीनो के शव बरामद हुए पड़ोसियों को शक होने पर जब पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस भौचक्की रह गई एक बेड पर तीन साल का मासूम अचेत पड़ा था पत्नी का शव कमरे के अंदर पंखे में लटका था और व्यापारी सचिन का शव बाहर बरामदे में पंखे से लटका हुआ था पुलिस ने आनन फानन तीनों को अस्पताल भिजवाया जहां डाक्टरों ने तीनो को मृत घोषित कर दिया तीन लोगों की मौत से पूरी कालोनी में सन्नाटा फैल गया वही सूचना पर पहुंचे अन्य परिजनों की चीखपुकार गूंज रही थी ।
मृतक ने अपनी मां के मोबाइल पर लिखा 33 पन्नों का सुसाइड नोट
जानकारी के अनुसार मरने से पूर्व व्यापारी सचिन ग्रोवर ने अपनी मां के मोबाइल पर एक दो नहीं बल्कि पूरे 33 पन्नों का सुसाइड नोट लिख छोड़ा था जिसमें उसने अपनी और परिवार की मौत का जिम्मेदार सूदखोरों को ठहराया उसने अपने व्यापार में घाटे और सूदखोरों के बढ़ते कर्ज से अपने आप को आहत बताते हुए सिवाय मौत के और कोई रास्ता नहीं मिलना बताया है उसने सुसाइड नोट में घर वालो से यह भी कहा कि वह अपनी पत्नी और पुत्र को इस लिए खत्म कर रहा है कि किसी पर बोझ न बने।
पहले पुत्र को दी चूहे मार दवा फिर दोनों ने लगा ली फांसी
पुलिस ने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है दोनों पति पत्नी ने आपसी समझौता करके पहले पुत्र को जहरीला पदार्थ जिसे डाक्टरों द्वारा चूहे मार दवा बताया जा रहा दी गई होगी फिर दोनों ने अलग अलग स्थानों पर फांसी लगा ली क्योंकि तीनों लोग अलग स्थानों पर पड़े मिले है तीनो के शवो का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट तय करेगी ।
आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है पुलिस
पुलिस द्वारा सचिन ग्रोवर और उसके परिवार की मौतों को आत्महत्या के साथ हत्या के पहलुओं से जोड़कर देखा जा रहा क्योंकि सचिन के फंदे पर लटका शव काफी हद तक जमीन पर था जिससे हत्या की आशंका को भी नकारा नहीं जा सकता फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे क्राइम सीन को सील कर दिया है इस पर भी गहनता से जांच की जा रही है ।