×

दुराचार के दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

।ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्टर विशाल गुप्ताअम्बेडकरनगर। कोतवाली टांडा पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में अवयस्क वालिकाओं के साथ वहला फुसला कर दुराचार किए जाने के मामले में अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की दलित नावालिक वालिका को शादी का झांसा देकर काफी समय तक दुराचार करने एवं मना करने पर गली धमकी देने के मामले में मोहल्ला नेपुरा सकरवाल निवासी आमिर सलमानी पुत्र नूर मोहम्मद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इसी प्रकार एक अन्य गांव में अवयस्क वालिका को वहला फुसला कर भगा ले जाने के मामले में दर्ज मुकदमे में चंदन सोनकर पुत्र लल्लू सोनकर निवासी ग्राम रसूलपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टांडा इंस्पेक्टर दीपक सिंह रघुवंशी ने वताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय चालान भेज दिया गया है।

Post Comment

You May Have Missed