मार्ग दुर्घटना में 6 घायल चार की हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना में क्षेत्र के गांव ललई निवासी समोद (20) थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव नीवलपुर निवासी नीरज (22) व भार्ती (19) क्षेत्र के गांव गऊटोला मऊ रसीदाबाद निवासी बेचेलाल (55) बरझाला निवासी रमेश (60) व सुभम कुमार (24) घायल हो गये सभी घायलों को आसपास के लोगों ने सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद नीरज, भारती, बेचेलाल व रमेश चंद्र को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post Comment