×

शिव बैंकट हॉल गेस्ट हाउस भव्य शुभारंभ कल।

सिंगरौली,बैढ़न बीजपुर रोड़ पर गनियारी पेट्रोल टंकी के पास 15 अक्टूबर को शिव बैंकट हॉल गेस्ट हाउस का भव्य शुभारंभ किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के लोगों को शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रम के लिए मैरिज हॉल सहित एसी एवं नान एसी कमरा भी मिलेगा सबसे अच्छे रैटों में इससे बेहतर सिंगरौली जिले में कहीं नहीं भव्य विशाल पार्किंग लिफ्ट हाउसकीपिंग अन्य सुविधाओं से लैस सिंगरौली में खुल रहा है।प्रो लक्ष्मण प्रसाद वर्मा। संपर्क नंबर+919335544598

Previous post

दबंग ने किया ग्रामीण को मारपीट कर गंभीर घायल, इलाज के दौरान मौत

Next post

गांव बाजपुर रोड पर कक्षा आठ का 15 वर्षीय छात्र को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें गंभीर रूप से घायल चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरा

Post Comment

You May Have Missed