रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिले के एक गांव में आतिशबाजी में विस्फोटक धमाके से जहां हड़कंप मच गया वहीं पड़ोसी के मकान का प्लास्टर भी चटक गया। विस्फोट में पालतू बकरियों के घायल होने की सूचना है। जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना कन्नौज जिले के मानीमऊ चौकी के मखदूमापुर गांव की है।
औरैया जिले के बिधूना के रहने वाले मोहम्मद हसन को उपरोक्त गांव में ससुराल में जमीन मिली है, यहीं मकान बनाकर हसन आतिशबाजी बनाने का काम करते हैं। देशी पटाखों का कारोबार भी चोरी छिपे किया जाता है। मंगलवार की दोपहर एकाएक हसन के घर के बाहर तेज धमका हुआ तो आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पता चला कि घर के बाहर बरामदे में चबूतरे पर कुछ बकरियां घायल पड़ी हुई दिखाई दीं, इसके अलावा निकट ही दैमार और पटाखे सूखते हुए नजर आए। विस्फोट की आवाज इस प्रकार तेज थी कि इस दौरान पड़ोस में रहने वाले कुलदीप के मकान का प्लास्टर तक चटक गया। मौके पर सूचना के बाद पहुंची चौकी पुलिस के अलावा जांच टीम पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए घर पर मौजूद हसन की पत्नी आशमा बेटी रीना से पूंछतांछ की है।
विस्फोटक समाग्री को पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है। घटनाक्रम के दौरान कोई शख्स मौजूद नहीं था, इसलिए बड़ा हादसा टल गया।
पता चला है कि, घटनास्थल के निकट से ही करीब पांच मीटर दूरी से रेलवे लाइन निकली हुई है। धमाके से कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हो सका, यह गनीमत रही।बकरियों के कूदने के दौरान विस्फोटक में धमाके की बात सामने आई है।
फिलहाल पुलिस मामले कि जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *