रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में मंगलवार को छिबरामऊ के सौरिख तिराहा, पूर्वी बाईपास और तालग्राम रोड पर व्यापक यातायात जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी यातायात और प्रभारी निरीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में टीएसआई अरशद अली ने किया।
अभियान के दौरान टीएसआई अरशद ने वाहन चालकों को चेतावनी दी कि अगर कोई वाहन उल्टी दिशा में, नशे की हालत में, बिना लाइसेंस या बिना परमिट चलाते पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हाईवे किनारे बेतरतीब खड़े वाहन दुर्घटना का कारण बन सकते हैं, इसलिए नो पार्किंग क्षेत्रों में वाहन खड़ा करने से बचें। टीएसआई अरशद अली ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 16 वाहनों के चालान किए गए। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द ऐसे वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाने का काम फिर से किया जाएगा, ताकि रात के समय वाहनों को साफ़ देखा जा सके।
इस अभियान में होमगार्ड ओम शरण और पीआरडी सुरेंद्र भी उपस्थित रहे।