रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। नूर मुस्तफा कॉन्फ्रेंस द्वारा ठठिया में आयोजित भव्य सम्मेलन में आसपास के क्षेत्र ठठिया, निस्तौली, रूरा, गुरौली, भदौसी और अन्य कई स्थानों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। यह कार्यक्रम समाज में हिंदू-मुस्लिम एकता, देशभक्ति, भाईचारा और शिक्षा के महत्व के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
सम्मेलन का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध वक्ता सैय्यद शजर अली मदार थे, जो मदारिया सिलसिले के अनुयायी हैं। उनके साथ उनके छोटे भाई राहुल मुनीम भी मौजूद रहे। सम्मेलन में अनेक मौलाना, क़ादरी और अन्य धर्मगुरु भी उपस्थित थे, जिन्होंने सभी समुदायों के लोगों में भाईचारे और सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने पर जोर दिया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के युवा नेता आशीष यादव और उनके कई साथी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा गुड्डू भाई, वकील शमीम, फ़रान हुसैन, तस्लीम, दानिश, ताबिश, जुनैद, जिशान, अल्तमस सिद्दीक़ी, अरमान, तस्लीम सिद्दीकी, क़ासिम, अरमान, फ़ारूक़ी, अरशद सिद्दीक़ी सहित अन्य गणमान्य लोग भी समारोह में शामिल हुए।सम्मेलन में सैय्यद शजर अली मदार ने विशेष रूप से शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केवल शिक्षा के माध्यम से ही समाज में समानता और समृद्धि लाई जा सकती है। उन्होंने सभी समुदायों को मिलकर एकता और भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दिया।
प्रतिभागियों ने भी इस अवसर पर अपनी बातें साझा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी सम्मान और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं। उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और आशा जताई कि भविष्य में भी इस तरह के सामूहिक कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएँ।
समारोह का समापन सभी धर्म और समुदाय के लोगों द्वारा भाईचारे, देशभक्ति और शिक्षा के प्रति अपने संकल्प को दोहराने के साथ हुआ।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *