×

पुलिस ने चोरी के समान के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट अशोक कुमार।

बिजनौर/मंडावर।
पुलिस ने चोरी के समान के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम इनामपुरा थाना मंडावर निवासी अफजल पुत्र अकीमुद्दीन ने पुलिस को एक तहरीर देकर अवगत कराया था कि साजन पुत्र लाखन ने अपने साथी के साथ मिलकर उसके घर का ताला तोड़ते हुए घर से एक जोड़ी पाजेब, एक अंगूठी ,तथा कपड़े आदि चोरी कर लिए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस ने चोरी के आरोपियों साजन पुत्र लाखन निवासी ग्राम इनामपुरा थाना मंडावर तथा धर्मेंद्र उर्फ धूल मिंदर पुत्र भूरा निवासी ग्राम सिकरी थाना भोपा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए एक जोड़ी पाजेब ,एक अंगूठी , तथा एक लेडीज सूट बरामद किए हैं। मंडावर पुलिस ने बताया आरोपी साजन के विरुद्ध थाना मंडावर में पहले से धारा 305 /1 एक 331/4 बीएनएस पंजीकृत है। तथा आरोपी धर्मेंद्र उर्फ धुलमिंदर के विरुद्ध थाना भोपा में धारा 398 ,401, धारा 305(1), 331(4) तथा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भोपाल में दर्ज है।

Post Comment

You May Have Missed