धामपुर में देव उठान एकादशी के अवसर पर 111 कन्याओं का कराया गया विवाह
बिजनौर/धामपुर:- जनपद बिजनौर के धामपुर नगर की अग्रणी धार्मिक संस्था श्री साई सेवा संघ तथा अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संस्था हंगामा लोक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 25 वे देव उत्थान एकादशी महोत्सव मे 111 कन्याओं का विवाह धूमधाम से आयोजित किया गया । इस दौरान आयोजित सामूहिक हवन यज्ञ कार्यक्रम में कार्यक्रम स्थल पुरोहित द्वारा उच्चरित किए जा रहे मंत्र एवं श्लोक से गूंज उठा । बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने दांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाली लाडली बिटिया को उसके कुशल सफल और उपलब्धि पूर्ण भावी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए अनेक उपहार भी भेंट किए। दोनों संस्थाओं के संस्थापक डॉ जितेंद्र कौशिक जी महाराज तथा महिला प्रकोष्ठ की संस्थापक बहन निर्मला कौशिक जी महाराज तथा राखी कौशिक एवं उपासना कौशिक के संरक्षण और निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक पूजन एवं हवन यज्ञ से किया गया। जिसके मुख्य यजमान पराग अग्रवाल एवं वंदना अग्रवाल संजय शर्मा बिल्लू एवं पूर्व सभासद मीनाक्षी शर्मा, संजय कुमार एवं मनोरमा देवी ,अरुण चौहान , ममता चौहान, मनोज कुमार कात्यायन, रेखा रानी कात्यायन , पीयूष शर्मा , अर्चना शर्मा ,विश्वास अग्रवाल ,प्राची अग्रवाल आदि रहे । जिन्होंने दांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाली लाडली बिटिया वंशिका शर्मा को उसके सुखद एवं उज्ज्वल से परिपूर्ण दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं देते हुए अनेक उपहार भेंट किये। पूजन एवं हवन यज्ञ कार्यक्रम नगर के प्रसिद्ध पुरोहित आचार्य पंडित शुभम शास्त्री जी महाराज ने प्रभावी मंत्र उच्चारण के बीच संपादित कराया। इस मौके पर हवन कुंड में आहुतियां देने तथा उपहार प्रदान करने वाली महिलाओं में प्रमुख रूप से सारंग पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर एवं प्रसिद्ध कवियत्री डॉक्टर सारंगा देश, असीम ,बाला देवी शर्मा, चंचल शर्मा ,विशाखा शर्मा ,कृष्णा शर्मा, अवनी शर्मा ,आशुतोष शर्मा, डॉक्टर सुमन शर्मा ,आरती शर्मा ,पूनम कौशिक, उर्मिला देवी ,शीतल शर्मा, मीनू सिंघल ,शिवानी सिंघल, अनीता शर्मा, रेनू भारद्वाज ,ललिता यादव, अर्चना शर्मा ,अनीता राजपूत, राधा शर्मा ,सृष्टि अग्रवाल ,खुशी अग्रवाल, अनीता शर्मा ,सुनीता शर्मा ,बबीता देवी, अनीता अग्रवाल, रामारानी अग्रवाल, सलोनी गोस्वामी, रुक्मणी शर्मा, पायल वर्मा ,ममता चौहान आदि अनेक महिलाएं शामिल रहीं।
Post Comment