×

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चोरों को चोरी के समान सहित किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय

बिजनौर/चांदपुर।
पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को बकैना माइनर के पास मध्य गंगा नहर की पटरी पर बने क्रॉसिंग पुल के पास चोरी का माल आपस में बांटे जाने की सूचना मिली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया ।दोनों आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिया । पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग करते हुए दोनों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सलीम पुत्र रईस निवासी ग्राम गांगू नगला थाना हीमपुर दीपा तथा शहजाद पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम खारी थाना हल्दौर बताया। तलाशी लेने पर पुलिस को युवकों के कब्जे से एक तमंचा ,एक खोखा कारतूस ,एक सैमसंग की एलइडी, एक थैली में 800 रूपए नोटों की माला , दो सफेद धातु की पायल, चार सफेद धातु के बिछुऐ, 6 सफेद धातु की पायल ,एक पीली धातु की अंगूठी , एक पीली धातु का लॉकेट, एक सफेद धातु का मंगलसूत्र तथा 4000 रुपए नगद बरामद हुए हैं।

Post Comment

You May Have Missed