जनपद में प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं में धक्का मुक्की और नोक झोंक
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241112-WA0057-1024x560.jpg)
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर।
बागपत।
गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज और अभद्रता के मामले में बागपत जिले में भी अधिवक्ताओं में रोष है अधिवक्ताओं ने जिला बार एसोसिएशन से निकलकर हाईवे तक पैदल मार्च निकाला और हाईवे पर पहुंचकर जाम लगा दिया जाम के दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज नैन ने इंस्पेक्टर को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप दिया इसके बाद एक अधिवक्ता ने इसका विरोध किया जिसके बाद अधिवक्ताओं के दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए और जमकर धक्का मुक्की हुई और जूता भी फेंका गया। मामला बढ़ता देख कुछ अधिवक्ता और पुलिस अधिकारी बीच बचाव में उतरे और समझा बूझकर अधिवक्ताओं के दोनों पक्षों को शांत किया जिसके बाद अधिवक्ता अपने चैंबर्स के लिए लौट गए फिलहाल अधिवक्ताओं के लिए न्याय मांगने पहुंचे अधिवक्ताओं के बीच ही धक्का मुक्की चर्चा का विषय बनी है इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता नीरज कुमार, कपिल कुमार कल्याण सिंह प्रशांत त्यागी विकास कुमार विकास भारद्वाज में अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
Post Comment