×

प्रियंकर सिंह राणा ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर धामपुर क्षेत्र में सैनिक स्कूल की मांग की।

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।

बिजनौर/धामपुर। प्रियंका मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक प्रियंकर सिंह राणा ने नयी दिल्ली पहुंचकर भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर धामपुर विधानसभा क्षेत्र में सैनिक स्कूल खोले जाने की मांग की है। इस अवसर पर उनके साथ प्रियंका स्कूल की प्रशासिका श्रीमती अदिति सिंह ,प्रियंका स्कूल के छात्र तानी सिंह, शोर्य राजपूत, उमंग चौहान तथा अयान कुमार उपस्थित रहे। मुलाकात के दौरान प्रियंकर राणा द्वारा महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को धामपुर क्षेत्र की भौगोलिक ,सांस्कृतिक ,एवं सामाजिक पृष्ठभूमि से अवगत कराया गया। राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रियंकर राणा द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए से परिवार शुभकामनाएं दी गई हैं। साथ ही राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती मुर्मू द्वारा प्रियंकर राणा को उनके द्वारा प्रस्तावित कार्य में हर संभव सहायता किए जाने का आश्वासन दिया है।

Post Comment

You May Have Missed