आरोपी की बहन से शादी करना चाहता था मृतकदोस्त ने ही छुरे से गला काट की हत्या
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241119-WA0060.jpg)
फिरोजाबाद। छह दिन पहले खेत के किनारे मिली सिर कटी लाश की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक बाल अपचारी को भी पकड़ा है। मृतक आरोपी की बहन से शादी करने की बात करता था। इसी बात को लेकर युवक ने उसकी छुरे से गला काटकर हत्या कर दी और उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया था।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद का कहना है कि 13 नवंबर की सुबह थाना नारखी क्षेत्र के गांव शाहपुर के पास खेत में एक युवक की सिर कटी लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त अल्तमश पुत्र आमिर अली निवासी भंगी वाली गली थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद के रूप में की गयी थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मृतक के दोस्त जीशान कुरैशी पुत्र इरफान निवासी गली नं0 16/2 कश्मीरी गेट थाना रामगढ के साथ ही एक बाल अपचारी को मंगलवार को दौलतपुर जाने वाले रास्ते पर थाना नारखी से गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी जीशान ने बताया कि वह एक लड़की से प्रेम करता था और उसी से शादी करना चाहता था लेकिन अल्तमश पुत्र आमिर अली निवासी भंगी वाली गली थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 19 वर्ष ने एक माह पूर्व मेरी प्रेमिका के भाई से मेरी शिकायत की थी तथा अल्तमश मेरी बहिन के बारे मे उल्टी सीधी बातें करता था व इशारेबाजी करता था तथा मुझसे मेरी बहिन से अपनी शादी कराने की बात कहता था। इसी कारण मैंने अल्तमश को मारने की योजना बनाई। अल्तमश शराब पीने का शौकीन था। योजना के मुताबिक 12 नवंबर 2024 को मैंने अल्तमश को शराब पीने के बहाने आशाबाद चौराहे पर बुलाया था तथा अल्तमश को शराब भी पिलाई थी लेकिन उस रात मेरा दांव नही लग सका। उसके बाद 13 नवंबर को अपने साथी बाल अपचारी के साथ मिलकर शाम सात बजे अल्तमश को फोन करके नगला बरी पर बुलाया। वहीं, उसे शराब पिलाई। नशे में चूर होने के बाद वह उसे अपनी बाइक पर बीच में बिठाकर ले गया और शाहपुर गांव के पास एकांत में साथी की मदद से छुरे से उसकी गर्दन को काट दिया। उसकी कटी हुई गर्दन को कुछ देरी पर फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से छुरा, बाइक, खून से सनी चप्पल और कपड़े बरामद किए हैं।
Post Comment