फेंफड़ों में होने बीमारी लाइलाज नही हैउपचार से मरीज होता है स्वस्थसीओपीडी दिवस पर जिला अस्पताल मेें हुआ सेमिनार ।
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241119-WA0061-1024x461.jpg)
फिरोजाबाद। जिला चिकित्सालय में सीओपीडी दिवस मनाया गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने फेंफडोें की होने वाली बीमारी से बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि यह बीमारी लाइलाज नही है। उपचार होने पर मरीज पूर्णतः स्वस्थ हो जाता है।
अस्पताल के मेडिसन विभाग में आयोजित सेमिनार का शुभारंभ प्राचार्य डा. योगेश कुमार गोयल ने करते हुए कहा कि सीओपीडी की बीमारी 40 वर्ष की उम्र के बाद लोगो को हो जाती है। इस बीमारी से मरीजों के दाहिने हार्ड में दिक्कतें शुरू हो जाती है। इस लिए इसका बचाव बहुत जरूरी है। बरिष्ठ फिजीशियन डा. मनोज कुमार ने कहा कि मरीज को धुंआ और पॉल्युशन के कारण फेंफडो की बीमारी हो जाती है। ऑक्सीजन की नलियों में सूजन आने के बाद नलियां सुकड जाती है। सांस लेने में दिक्कतें थकावट खांसी, बुखार आने लगता है। सीएमएस डा. नवीन जैन ने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए धुंआ, बीडी, सिगरेट नही पीनी चाहिए। शरीर मे थोडी सी दिकक्त महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। इस अवसर पर डा. गौरव गुप्ता ने मौजूद मरीजों को बचाव की जानकारी देते हुए वताया कि यह बीमारी गंभीर नही है। परंतु साधारण भी नही समझनी चाहिए। थोडी सी दिक्कत होने पर उपचार कराना शुरू कर देना चाहिए। सेमिनार में डा. सौरभ यादव, डा. अभिषेक सिंह, डा. भूपेन्द्र सिंह, डा. सिद्धार्थ अग्रवाल, सत्यपाल सिंह ,आशीष कुमार के अलावा चिकित्सक कर्मचारी एवं मरीज मौजूद रहे।
Post Comment