×

ग्राम कोटरा मार्ग पर जला हुआ शव मिलने की घटना में शामिल तीसरा आरोपी पुलिस के गिरफ्त में।

  • 13 नवंबर 2024 को नगीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतेहपुर कोटरा मार्ग पर मिला था जला हुआ शव। पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को पहले ही भेजा जा चुका है जेल।

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।

बिजनौर/नगीना। जनपद के थाना नगीना क्षेत्र के फतेहपुर-कोटरा मार्ग पर मिले एक व्यक्ति के जले शव की पहचान कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद अब तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 13 नवंबर को थाना नगीना क्षेत्रान्तर्गत फतेहपुर-कोटरा मार्ग पर दौलत वाली पुलिया के निकट एक व्यक्ति का करीब 80% जला हुआ शव बरामद हुआ था। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस एवं फील्ड यूनिट टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल निरीक्षण एवं साक्ष्य संकलित किये गये। मृतक की पहचान ऋषिपाल (उम्र करीब 50 वर्ष) पुत्र रघुनाथ निवासी ग्राम पीपलसाना थाना धामपुर के रुप में हुई थी । 12 नवंबर को दोपहर के करीब ढाई बजे मृतक ऋषिपाल घर से गया था। इस सम्बंध में मृतक के पुत्र अर्पित द्वारा अपने मौसेरे भाई विवेक पुत्र ब्रह्मपाल निवासी मुहल्ले आजाद कॉलोनी कस्बा व थाना नगीना एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध थाना नगीना में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान हत्या की घटना में 2 अन्य आरोपीगण अंकुर पुत्र कृष्णपाल सिंह व विपिन पुत्र रामचरन निवासीगण मोहल्ला आजाद नगर कॉलोनी कस्बा व थाना नगीना के नाम भी प्रकाश में आये।आरोपी विपिन पुत्र रामचरन निवासीगण मोहल्ला आजाद नगर कॉलोनी कस्बा व थाना नगीना को मृतक के मोबाइल का सिम सहित
थाना प्रभारी हरिओम सिंह के साथ उ0नि0 सरवेज खां, आरक्षी सचिन कुमार व आरक्षी रिन्कू ने गिरफ्तार कर लिया।दो आरोपी विवेक पुत्र ब्रह्मपाल निवासी मोहल्ला आजाद कॉलोनी कस्बा व थाना नगीना व अंकुर पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी मोहल्ला आजाद नगर कॉलोनी कस्बा व थाना नगीना को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Previous post

डीएम की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा 2025 के केंद्र निर्धारण के संबंध में हुई बैठक

Next post

अलीगढ बस और ट्रक हादसे में खून से लटपथ हुई सड़क, हाईवे पर हुए हादसे में पांच की मौत एक दर्जन से ज्यादा घायल, दिल्ली से आज़मगड़ जा रही थी बस।

Post Comment

You May Have Missed