×

रोडवेज बसों को नगर बस स्टैंड लाकर बाईपास से निकालने पर यात्री परेशान।

– बस चालकों व परिचालकों की मनमानी के चलते उप्र परिवहन निगम और उत्तराखण्ड परिवहन निगम को लगातार हो रहा है लाखों के राजस्व घाटा

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।

बिजनौर/नगीना। उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश परिवहन निगमों के बस चालक व परिचालक अपनी बसों को निर्धारित रूट नगीना रोड़वेज बस स्टैंड पर ना ले जाकर धामपुर से नगीना की सवारियों को जबरदस्ती बाईपास पर उतार कर देहरादून हरिद्वार ले जा रहे हैं। इसी प्रकार नजीबाबाद से नगीना की सवारियां ना बैठाकर हरिद्वार, देहरादून से मुरादाबाद व काशीपुर, हल्द्वानी के लिए बाईपास से निकल रहें हैं। जिससे नगीना रोड़वेज बस स्टैंड पर बसों की इंतेजार में यात्रियों को रात व दिन में घंटों खड़ा होकर परेशान होना पड़ रहा है। इससे रोडवेज बसों के चालकों व परिचालकों की मनमानी के चलते उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम और उत्तराखंड परिवहन निगम को‌ लाखों रुपए प्रति दिन राजस्व का भारी नुक्सान भी हो रहा है। बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों ने इस सम्बन्ध में दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों एवं परिवहन आयुक्तो की ओर ध्यान दिलाकर काशीपुर हरिद्वार 374 पर जिम्मेदार अधिकारियों को तैनात कर जांच कराने कि मांग की है।

Post Comment

You May Have Missed