देवरिया जनपद में बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का हुआ आयोजन
ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा।
देवरिया
भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय के निर्देशन और समन्वय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह मेला राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, देवरिया और जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड परिसर, निकट फल मंडी, देवरिया में संपन्न हुआ। इस रोजगार मेले में कुल 267 रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 4 कंपनियों ने 102 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन किया।
मेले में रुद्रपुर की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सुश्री श्रुति शर्मा (आईएएस) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मेले के संयोजक रोहित सिंह, उप प्रबंधक, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, देवरिया और रोहन अपूर्व सिन्हा, जिला सेवायोजन अधिकारी, देवरिया ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी। साथ ही, असफल अभ्यर्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे मेहनत और लगन से प्रयास करें ताकि अगले अवसर पर सफलता अर्जित कर सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने में हिमांशु, गौरव, सिद्दीकी, शहनवाज और उनकी टीम का सक्रिय सहयोग सराहनीय रहा।
Post Comment