कायमगंज दि किसान चीनी मिल का हवन पूजन के साथ हुआ शुभारंभ
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल का पेराई सत्र की शुरुआत जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह, जी एम कुलदीप सिंह, सी सी ओ प्रमोद कुमार, उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी जय सिंह परिहार, विधायक डॉक्टर सुरभि गंगवार,सीनियर ट्रेजडी अधिकारी मनोज कुमार यादव, सहायक कोषाधिकारी राजीव सक्सेना, उप सभापति सावन उर्फ जय गंगवार, ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे, नामित डायरेक्टर अमरदीप दीक्षित, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर हवन में आहूति देकर किया।प्रमोद मिश्रा पंडित जी ने सभी का तिलक किया। हवन पूजन के बाद सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे किसान गांव सोतेपुर निवासी नाहर सिंह की बैलगाड़ी कपिल क्षेत्र के गांव बौरा बंगस नगर निवासी वीर सिंह का जिलाधिकारी ने तिलक किया इसके बाद बैलगाड़ी व ट्रैक्टर ट्राली के गन्ने का तौल कराया।जहां तौल लिपिक जयदेव वर्मा ने वजन बताया। वजन होने के बाद जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह, उप सभापति सावन उर्फ जय गंगवार, ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे, नामित डायरेक्टर अमरदीप दीक्षित ने बटन दबाकर गन्ना डालकर चेन को चालू किया। चैन चलते ही हूटर की आवाज से मिल के चालू होने के संकेत दिए। जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि पेराई सत्र के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि समय पर गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा। उप सभापति सावन उर्फ जय गंगवार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष बाढ़ की वजह से ज्यादातर गन्ना किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। अगले वर्ष किसानों को बेहतर बीज उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि किसानों को रात्रि मैं विश्राम के दौरान अलाव आदि की व्यवस्था कराई जाएगी। इस दौरान जिला गन्ना अधिकारी सुधीर गुप्ता, मुख्य रसायन विद विवेक कुमार, ब्लॉक प्रमुखपति अरुण दुबे,छल्लू गंगवार पूर्व सचिव, अशोक वर्मा सांसद प्रतिनिधि, डायरेक्टर शीलेष तिवारी, डायरेक्टर अच्चीयत, डायरेक्टर राम किशोर राजपूत, डायरेक्टर सुदामा देवी, डायरेक्टर श्री कृष्ण राजपूत, डायरेक्टर ओम शरण, लियाकत खान, ओम कालेश्वर पाठक, सागर दुबे आदि गढ़मान लोग मौजूद रहे।
Post Comment