अधेड को उधारी के रूपये मांगना पढ़ा महगा, दवंग ने ईट मार फोडा सर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/20241123_164029-669x1024.jpg)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला चिलांका निवासी नसीम (50) को पुलिस लहूलुहान अवस्था में इलाज व मेडिकल के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान घायल नसीम ने बताया कि मै गरीब आदमी ठेले पर प्याज़ बेचने का कार्य करता हूँ।बाईपास रोड स्थित एक बाइक सर्विस सेंटर पर कार्यरत दवंग व्यक्ति ने उससे 700 रूपये की प्याज़ खरीदी और उससे कहा की कल आकर रूपये ले जाना ऐसे ही कल कल करते हुए एक माह हो गया लेकिन उसने रूपये नहीं दिये। आज शनिवार को को वह उस दवंग व्यक्ति से फिर रूपये मांगने गया। तो उस व्यक्ति ने उसका ईट मार कर सर फोड़ दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
Post Comment