भगवान बुद्ध के धर्म प्रचारक बौद्ध भिक्षुओं का भागलपुर राजीव नगर बरठा चौराहा पर भव्य स्वागत
रिपोर्टर शिवप्रताप कुशवाहा।
देवरिया।
जनपद के विकासखंड भागलपुर तथा सलेमपुर मे बौद्ध धर्म प्रचारक बौद्ध भिक्षुओं का बौद्ध धर्म के अनुयायियों ने भव्य स्वागत किया भागलपुर से सलेमपुर के रास्ते में जो भी गांव सड़क के बसे है उस गांव के बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों ने माला फूल के साथ अपने-अपने गांव के सामने बौद्ध संतों का स्वागत किया गया जिसमें क्षितिपुर देवसिया नरियाव बगही बगहा राजीव नगर नेनुआ परासिया अली बरठा चौराहा कहांव जैन मंदिर कबीर आश्रम के निकट मुख्य मार्ग के पास पिपरा रामधर धनौती लोहरौली ऊसरहा सहित सलेमपुर तक इस यात्रा का पैदल बौद्ध भिक्षुओं का जगह-जगह हुआ स्वागत इन लोगों का मुख्य उद्देश्य बौद्ध धर्म का प्रचार करना है बौद्ध धर्म के अनुयायियों को जगाना है बौद्ध धर्म के संतों का कहना है कि बुद्धम शरणम गच्छामि धरणाम शरणम गच्छामि संघम शरणम गच्छामि इस मार्ग पर चलने में ही सभी का कल्याण है भगवान बुद्ध भगवान के साथ-साथ एक सामाजिक दर्पण थे भगवान बुद्ध के बताए गए मार्गों पर चलने से मानवता बरकरार रहेगी ज्ञान विज्ञान और मानवता का लोप नहीं होगा। मानव के अंदर मानवता बनी रहेगी।
Post Comment