क्षय रोग ( टीबी) रोग मुक्त ग्राम पंचायत परिक्षण कार्यक्रम का बिनौली ब्लॉक सभागार में हुआ आयोजन
रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/ बडौत बिनौली ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय क्षयरोग (टीबी) , हारेग देश जीतेगा , राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम बागपत, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत , टीबी मुक्त ग्राम पंचायत प्रशिक्षण में ग्राम प्रधानो व ग्राम पंचायत सचिवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिस की अध्यक्षता डा0 जिला सहायक प्रशिक्षण मनीष पाड़े एडीओ पंचायत प्रेम कुमार, अनुज पुनिया जिला सहायक प्राईवेट डा0 आशीष मलिक एस टी एल एस सीएससी बिनोली डा0 प्रियांशु राठी एस टी एस टीकरी डा0 प्रवीण कुमार टी बी एच वी ने सभी ग्राम प्रधानो व ग्राम सचिवों प्रशिक्षित किया उन्होंने बताया की कसे टीबी की बीमारी फैल ती है तथा कसे इस की रोकथाम की जाये इसके बारे में उपाय बताऐ डा0 मनीष पाड़े ने कहा की सही ईलाज से ही टीबी (क्षयरोग) को खत्म किया जा सकता है इसके लिए सभी ग्राम प्रधानो व ग्राम पंचायत सचिवों को जन जन को जागरूक करना होगा तभी टीबी की बीमारी को जंड से खत्म किया जा सकता है इस मौके पर ग्राम प्रधान उपेद्र धामा बिटटू ग्राम पंचायत सचिव आलोक कुमार ,सुनिता, नितिन शर्मा , गजेंद्री, गौरव राणा, मोहित उज्जवल, राकेश कुमार, सुरेन्द्र, सोनू तोमर ,महकं सिंह, आदि शामिल रहे

Post Comment