पुलिस व सर्विलांस टीम ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत।
मनोज कुमार पुत्र सत्यापाल कोरस लाईट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड प्लाट नंबर डी 27 यू0 पी0 एस0 आई0 डी0 सी0 निकट बिजली घर निवाडं कोतवाली बागपत ने पुलिस को सुचना दी 18 नवंबर को समय करीब रात्रि 8 बजे अज्ञात 4 लुटेरों ने तंमचे से लैस होकर वादी मनोज के साथ गाली गलौज करते हुए वादी के ऊपर गोली चलाई तथा जान से मारने की धमकी दी तथा मनोज की कार DL9CAS 5471 जिसमें मनोज के दो लाख रुपये कंपनी व व्यक्तिगत बैंक खाते की चैक बुक जिस में कुछ हस्ताक्षरित चैक तथा पैन कार्ड आथार कार्ड , ड्रायविंग लायसेंस कार की आर0 सी0 डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड, तथा मनोज की पत्नी के नाम का क्रेडिट कार्ड सहित लूट ले गये पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की विभिन्न धारा में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी। एसपी के निर्देश पर घटना का खुलासा करने के लिए कई टीमों का गठन कर दिया ,जिसमें प्रभारी निरीक्षक दीक्षित कुमार त्यागी, राकेश कुमार शर्मा, प्रभारी सर्विलांस टीम, जितेंद्र कुमार प्रभारी स्वाट टीम , रामकुमार कुन्तल, विकास कुमार, सत्यम जांघला, निकलेश रस्तोगी, रामकुमार, राकेश कुमार , संजीव कुमार देविन्द्र कुमार, धीरज कुमार की संयुक्त टीम ने सुजानपुर के जंगल में हुई मुठभेड़ में चार लुटेरे नदीम पुत्र राशिद पठान, शोएब पुत्र इकरामुद्दीन सैफी बागपत आमिर पुत्रयासीन घायल अवस्था में व साहिल ऊफ मुन्ना पुत्र युसुफ निवासीगण बागपत को किया गिरफ्तार एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया जिनके कब्जे से लूट हुए 91000 रूपये लूटी हुई स्विफ्ट डिजायर कार लूट गया लेदर बैग बैंक की चेक बुक एटीएम कार्ड डेबिट कार्ड व अन्य समान बरामद कर लिया तथा 3 अवैध तंमचे, 6 जिंदा कारतूस , एवम्ं 4 खोके मुठभेड़ से बरामद किये तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया ।
Post Comment