दुकानदार ने लगाया धमकी देने का आरोप
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ बडौत।
थाना क्षेत्र बिनौली में एक दुकानदार ने एक युवक पर अपने अज्ञात साथी के साथ दुकान पर आकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
बिनौली गांव निवासी रामेश्वर ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि गांव का ही एक युवक बाइक पर अपने एक अज्ञात साथी के साथ मेन बाजार में स्थित उसकी दुकान पर आकर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। दोनों युवक वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही का कहना था कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Post Comment