कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को तंमचे सहित गिरफ्तार किया
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241124-WA0045.jpg)
बागपत।
पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक युवक को तंमचे सहित गिरफ्तार कर लिया।
एस आई यवनीश, सिपाही राजेन्द्र सिंह, आशीष कुमार के साथ मिलकर मीतली रबजाहे के पास चेकिंग कर रहे थे मीतली गाँव की और से एक युवक को आता देखा पुलिस पार्टी को देखकर वापस गाँव की और भागने लगा एस आई यवनीश को शक हुआ उन्होने पुलिस पार्टी के साथ मिलकर उस युवक लोकेद्र पुत्र ओमपाल निवासी गाँव मीतली थाना कोतवाली को धर दबोचा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तंमचा 12 बोर व 2 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया है,आरोपी को जेल भेज दिया।
Post Comment