×

पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक चोर को गिरफ्तार किया

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/खेकड़ा।
पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक चोर को गिरफ्तार कर लिया कब्जे से 3 बाइक बरामद की, पुलिस निवांड चैक पोस्ट के पास एस आई नरेश पाल सिंह, एस आई कुलजीत सिंह अरूण कुमार, मोहित, मोहम्मद अशफाक , सतेन्द्र गिरि सोकेन्द्र तोमर के साथ चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक बिना नंबर की गाजियाबाद की ओर से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया पुलिस पार्टी ने रोकने का ईशारा किया युवक ने बाइक की रफ़्तार तेज कर दी, पुलिस पार्टी ने कुछ दूर पीछा करने के बाद युवक खालीद ऊफ राजा पुत्र स्व0 बाबू निवासी ग्राम बागरणाप थाना लोनी को दबोच लिया , एस आई नरेश पाल ने की पुछताछ में बाइक चोरी की होना कबूल किया तथा उसके निशान दही पर दो अन्य बाइक हीरो हांडा पैशन प्रो DL5SBU 5434 व एक बिना नंबर की बरामद की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

Post Comment

You May Have Missed