बागपत में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 275 जोड़ों की हुई शादी
डीएम ने संविधान की दिलाई शपथ
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241127-WA0014-768x1024.jpg)
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ बागपत में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 275 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ हैं।एक ही पंडाल में हिंदू जोड़ो ने फेरे लिए तथा मुस्लिम जोड़ो का निकाह संपन्न कराया गया।इस दौरान डीएम बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह ने 215 हिंदू और 60 मुस्लिम जोड़ो को आशीर्वाद देकर उपहार दिए ।जोड़ो को सरकार की तरफ से 35 हजार नगद और 16 हजार रुपए का समान गिफ्ट किया गया।इतना ही नहीं आज संविधान दिवस पर डीएम ने नवविवाहित जोड़ों को संविधान की शपथ भी दिलवाई।डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।जिसके तहत आज 275 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया हैं। डीएम ने बताया कि प्रत्येक जोड़ो को सरकार की तरफ से 51 हजार रुपए की मदद की गई।जिसमें 36 हजार नगद और 16 हजार रुपए का समान गिफ्ट किया गया।
इस दौरान नव विवाहित हिंदू मुस्लिम जोड़ों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं हर वर्ग तक उनकी हर योजना पहुंच रही है। उन्होंने जैसे आज जरूरतमंद और गरीब लोगों की शादी कराई है वह उनका एहसान जीवन भर नहीं भूलेंगे। इस मौके पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह, एडीएम पंकज वर्मा, समाज कल्याण , अधिकारी तूलिका शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।