रात्रि चेकिंग में पार्षद के घर बिना मीटर के बिजली जलती मिलीनूर नगर के 10 घरों में पकडी बिजली चोरी।
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद। पावर कारपोरेशन द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए नगर में चलाए जा रहे रात्रि चेकिंग अभियान से बिजली की चोरी करने वालों में हडकंप मचा हुआ है। मौहल्ला नूर नगर में की गई चेकिंग में 10 घरों में बिजली चोरी पकडी गई। क्षेत्र के पार्षद के घर पर बिना कनेक्शन के बिजली जलती पाई गई। सभी के खिलाफ थानें में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अधिशासी अभियंता शहरी द्वितीय मागेन्द्र कुमार अग्रवाल के निर्देशन में एसडीओ धर्मवीर सिंह के नेतृव में उपकेन्द्र आसफाबाद की टीम ने बीती रात शहर के मौहल्ला नूर नगर में चेकिंग अभियान शुरू किया। रात्रि एक बजे से घर घर दस्तक देकर संयोजनों की चेकिंग की। 10 घरों में कटिया डालकर बिजली की चोरी होते पाई गई। इसमें एक घर ऐसा था जो कि क्षेत्र के पार्षद इमरान मंसूरी का था। जिसमें बिना कनेक्शन के बिजली चलती पाई गई। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। टीम में अवर अभियंता मोहित सिकरवार के अलावा संविदाकर्मी, पुलिसकर्मी शामिल थे।
Post Comment