×

विधुत मीटर रीडर संघ के प्रदेश महामंत्री ने सौपा ज्ञापन

9 माह से नहीं मिला पीएफ और दो माह से सैलरी की मांग को लेकर हड़ताल पर गऐ

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत।
सर्किल के विधुत मीटर रीडर संघ ने 9 माह से पीएफ व 2 माह से सैलरी नहीं मिलने से कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर चले गए , मामला यह है की विधुत मीटर संघ के कर्मचारियों को 9 माह से ना ही पीएफ मिला और दो माह से ना सैलरी मिली इसको लेकर विद्युत मीटर रीडर संघ के महामंत्री शिवम कौशिक ने सर्किल इंचार्ज राहुल कौशिक व विक्रांत शर्मा को ज्ञापन सौंपा है, शिवम कौशिक ने बताया कि Tera सॉफ्टवेयर लिमिटेड कंपनी द्वारा मीटर रीडर पर हो रहे अत्याचार व शोषण लगभग 9 माह से पीएफ व 2 माह से सैलरी रोक रखी है जो अभी तक नहीं मिली है जिस के कारण घर चलाना भी मुस्किल हो रहा है जब तक उन्होंने रूका हुआ पीएफ व रूकी हुईं सैलरी नही मिल जाती है तब तक मीटर रीडिंग कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर रहेगे इस मौके पर मीटर रीडर पंकज कुमार, ललित पवार अश्वनी भारद्वाज अश्वनी कौशिक अनिरुद्ध कौशिक राशिद तौसीफ अमित शर्मा अरुण राणा अल्तमश विनय राणा अर्चित गुप्ता देव कुमार सत्येंद्र कुमार अमित मयंक शर्मा भारत भूषण अंकित बालियान ज्ञापन देते समय मौजूद रहे

Post Comment

You May Have Missed