पुलिस ने पास्को एक्ट में वांछित एक युवक को गिरफ्तार किया
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ बडौत/
रमाला पुलिस ने पास्को एक्ट में वांछित चल रहे एक युवक इरशाद पुत्र कमाल शाह निवासी ग्राम बांसदेही सरकंड थाना गंगौह जनपद सहारनपुर को रमाला थाने के एस आई श्याम सिंह, ओम प्रकाश ने दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Post Comment