×

पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार ईनामिया सहित 2 शातिर चोरो को धर दबोचा

रिपोर्ट सुदेश वर्मा।

बागपत/ बडौत।
थाने में वादी विनय पुत्र ओम सिह निवासी ग्राम दहा थाना दोघट में सूचना दी की किसी अज्ञात ने ग्राम जोनमाना थाना बडौत से उसका चार पहिया वाहन न, यूपी 14 CT 1726 के पिछले दोनों टायर व रिम सहित चोरी कर लिये गये हैं इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर बडौत कोतवाली में बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया तथा दूसरे मामले में दो दिसम्बर को वादी सावेज पुत्र अलीशेर निवासी ग्राम कोताना थाना बडौत में सूचना दी कि किसी अज्ञात ने घर से एक भैस व भैस का बच्चा चोरी कर लिया है इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर बडौत कोतवाली में बीएनएस की विभिन्न धारों में मुकदमा दर्ज कर लिया , एसपी अर्पित विजयवर्गी के निर्देश पर बडौत कोतवाली पुलिस दोनों अपराधों का खुलासा करने में लगी थी पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब रात्रि करीब 11:30 बजे थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल, सागर सिंह, आशिफ अली, अमित कुमार , विकास कुमार, अनुप सिंह , महेंद्र सिंह सुरेश कुमार धर्मेंद्र सिंह राजीव कुमार पवन नगर नागेंद्र सिंह कवित कुमार आदेश कुमार रघुवीर सिंह तरुण कुमार के साथ मिलकर बिनौली रोड चैक पौस्ट पर बेरियर लगाकर चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान एक चार पहिया वाहन महिंद्र पिकअप जिसमें पशु भरे हुए थे पुलिस ने वाहन को चेक करने का प्रयास किया तो आरोपी ने वाहन नहीं रोका वह बैरियर तोड़ते हुए आगे की ओर भाग ले कला जिसका पीछा पुलिस टीम ने किया पुलिस ने लौहडा बिजरौल मार्ग पर घेराबंदी की तो वाहन में सवार लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से चार पहिया वाहन महिंद्रा पिकअप,चोरी किए गए दो पशु, चार ट्रक के टायर एक टायर खोलने की मशीन एक जैक घटना में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर के दो जिंदा कारतूस दो खोखे 315 बौर बरामद किये, थाना प्रभारी मनोज कुमार चहल के अनुसार जाबिर पुत्र खालिद ऊफ सोल्हू निवासी ग्राम बोगीनाजर थाना गंगौह हाल निवासी ग्राम शहापूर थाना गंगौह पर पुलिस ने 50 हज़ार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है, इंतजार पुत्र असगर निवासी नगला राई थाना कैराना , गुलजार पुत्र असगर निवासी ग्राम नंगला राई थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Post Comment

You May Have Missed