×

नाली निर्माण को लेकर बैलजूड़ी के ग्रामीणों ने एसडीएम कोर्ट के बाहर किया प्रदर्शन

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
काशीपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम बैलजूड़ी के ग्रामीणों ने नाला निर्माण की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही मांग का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
गुरुवार को ग्राम बैलजूड़ी के ग्रामीण सरफराज के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नाला निर्माण की मांग की। कहा कि गांव
के 10-15 परिवारों का पानी कई सालों से एक किसान के खेत में जा रहा था। कुछ दिन पहले किसान ने पानी की निकासी बंद कर दी। जिससे उनके क्षेत्र में
जलभराव हो रखा है। जलभराव के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतें हो रही है। जलभराव से बीमारी
फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र नाला निर्माण कराकर समस्या का समाधान कराने की मांग की। ग्रामीणों
ने कहा कि राजस्व विभाग ने मौके पर पहुंचकर पानी की निकासी शुरू करा दी थी, लेकिन फिर किसान ने निकासी बंद कर दी है।
एसडीएम ने कहाकि समस्या का जल्द स्थाई समाधान कराया जाएगा। यहां साबिर अली,इकबाल, फुरकान, सलमा, नाजरा, फूलजहां, नाजरीन, युनूस, हसीना आदि मौजूद र

Post Comment

You May Have Missed