महेशपुरा में गुलदार के तीन शावको के बच्चे दिखाई दिए ग्रामीण वन विभाग को मचा हड़काम
वन विभाग में गुलदार के तीन बच्चों को बताया बिल्ली
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241206-WA0054-1024x537.jpg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: एनएच 74 पर स्थित ग्राम महेशपुरा में गन्ने के खेत में गुलदार के तीन शावक दिखाई देने की सूचना वन विभाग एवं ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने मौके पहुंचकर रेस्क्यू किया वन विभाग की टीम ने तीनों शावकों को जंगली बिल्ली के बच्चे होने की बात कही।ग्राम महेशपुरा निवासी संजय सैनी गांव में स्थित अपने गन्ने के खेत में गन्ने की छिलाई कर रहा था। अचानक तीन बच्चे दिखाई दिए।जिसके बाद संजय सैनी ने तीनों नन्हे शावकों को गन्ने के खेत में छोड़ दिया।निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश सैनी ने जानकारी काशीपुर वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलते ही काशीपुर वन रेंज के वन दरोगा प्रेम सिंह और ओमप्रकाश, बीट इंचार्ज भावना वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।जहां वन विभाग की टीम ने गन्ने के खेत में गुलदार के शावकों को ढूंढने की कोशिश की,लेकिन खेत में मात्र बच्चों पंजों के निशान ही दिखाई दिए।वही वन दरोगा प्रेम सिंह ने बताया कि पंजों के निशान और बच्चों की लोगों द्वारा दिखाई गई फोटो से तीनों बच्चे जंगली बिल्ली से मेल खाते हैं।वन विभाग दरोगा ने कहा ग्रामीण से शतक रहने की आवश्यकता है जैसे ही दिखाई दे तुरंत सूचना दें।
Post Comment