शहर में नो एंट्री के बीच बाहन नहीं निकलेंगे: नरेश चौहान
शुगर फैक्ट्री एनएनटोपा-मुंडिया पिस्तौर होते हुए बाहन निकलेंगे
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241209-WA0047-1024x461.jpg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: दि ट्रक ऑनर्स वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष बलदेव सिंह नामधारी के नेतृत्व में दर्जनों वाहन ट्रांसपोर्टरों ने कोतवाल नरेश चौहान से वार्ता कर कहा हमारी ट्रांसपोर्ट के वाहनों को शहर से निकलने की अनुमति दी जाए।दि ट्रक ऑनर्स वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष बलदेव सिंह नामधारी ने शुगर फैक्ट्री शहर में स्थित है तथा पॉलिप्लेक्स वन्ना खेड़ा रोड स्थित है। बेरिया रोड स्थित एफसीआई से हमारे वाहन माल लेकर शहर के बीच से निकलते हैं हमारे वाहनों को अनुमति दी जाए और हमारे वाहन अधिकतर 10-12 ही निकलते हैं।भाकियू के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष एवं वाहन ट्रांसपोर्टर स्वामी विक्की रंधावा ने कहा हमारी ट्रांसपोर्ट के वाहन चीनी मिल से चीनी लेकर जाते हैं जिसमें 10,12 ही वाहन प्रतिदिन निकलते हैं इसके साथ ही पॉलिप्लेक्स में भी इसी प्रकार से बाहन माल लेकर निकलते हैं।और एफसीआई से रैक लगती है तो माल लादकर कर हमारे वाहन निकलते है।उनका बेवजह चालान ना काटा जाए हम लोग भी नहीं चाहते हैं कि शहर में हमारी वजह से कोई भी जाम लगे या कोई प्रॉब्लम हो। जिस पर कोतवाल नरेश चौहान ने ट्रांसपोर्टर को आश्वासन देते हुए कहा सभी ट्रांसपोर्टर अपने वाहनों पर स्टीकर लगाए जिससे की पहचान हो और चीनी मिल रोड से माल लेकर मुंडिया पिस्तौर से एवं एनएन टोपा से होते हुए अपने वाहनों को निकले जिस शहर में जाम भी नहीं लगेगा।इस पर सभी ट्रांसपोर्टर सहमत हो गए।उन्होंने कहा शहर में नो एंट्री का पालन सभी लोग करें। इस मौके पर बलदेव सिंह नामधारी, विक्की रंधावा, वाजिद अली,धर्मपाल बंसल,हरदयाल सिंह,हरविंदर सिंह, गगन सरना ,गुरप्रीत सिंह,अवतार सिंह,सेवा सिंह,वाजिद अली,संदीप वर्क,प्रिंस ढिल्लो,गुरसेवक सिंह नामधारी,सेवक सिंह,जीत सिंह आदि मौजूद थे।
Post Comment