×

एसडीएम से की मंदिर के लिए एक बीघा भूमि दिलाने की माँग

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: 9 दिसम्बर- ग्राम सभा दियोहरी के ग्रामीणों ने एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी को ज्ञापन सौंप मंदिर वास्ते एक बीघा भूमि दिलाने की माँग की है। ज्ञापन देने वालों में शिव मंदिर की पुजारी शीला देवी, रूकमणी, सपना, चाँदनी, रूबी, माया देवी, मिथलेश, राधा, भानवती, विद्या, मोहिनी, विरमावती, सरोज, पिंकी, सोनिया, नीलम देवी, गीता, राम सिंह, सचिन, राजू, राजेन्द्र, कमल, बंटी सैनी, चिंकू, राजवीर सैनी, विजय आदि थे।

Previous post

मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध फैकल्टी ऑफ फार्मेसी में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का शिक्षाविद डॉ. बाबू सिंह यादव ने फीता काटकर उद्घाटन

Next post

नगर पंचायत की टीम ने वार्ड सात में स्थाई अतिक्रमण हटाकर मलवे को किया जब्त

Post Comment

You May Have Missed