एसडीएम से की मंदिर के लिए एक बीघा भूमि दिलाने की माँग
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: 9 दिसम्बर- ग्राम सभा दियोहरी के ग्रामीणों ने एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी को ज्ञापन सौंप मंदिर वास्ते एक बीघा भूमि दिलाने की माँग की है। ज्ञापन देने वालों में शिव मंदिर की पुजारी शीला देवी, रूकमणी, सपना, चाँदनी, रूबी, माया देवी, मिथलेश, राधा, भानवती, विद्या, मोहिनी, विरमावती, सरोज, पिंकी, सोनिया, नीलम देवी, गीता, राम सिंह, सचिन, राजू, राजेन्द्र, कमल, बंटी सैनी, चिंकू, राजवीर सैनी, विजय आदि थे।
Post Comment